महिला ने ज्वेलरी शोरूम से सोने की चेन चुराई,VIDEO:मऊ में जेवर देखने के बहाने दुकान में घुसी, गले पर खुजली करते हुए पार की चेन

मऊ जिले के दक्षिण टोला स्थित क्राउन ज्वेलर्स शोरूम में एक महिला ने सोने की चेन चुरा ली। चोरी की वारदात शो रूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं और एक पुरुष शोरूम में गहने खरीदने के बहाने आईं। शोरूम स्टाफ उन्हें ज्वेलरी दिखा रहा था। इसी दौरान एक महिला ने गर्दन में खुजली करने का बहाना बनाया और सोने की चेन को पीछे की तरफ रखने की कोशिश की। चेन फिसलकर कुर्सी की गद्दी पर गिर गई। महिला ने बड़ी चालाकी से बैठने के बहाने सरककर कुर्सी पर गिरी चेन पकड़ ली।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/43G7OQX