महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा आज:अलीगढ़ में बड़े वाहनों की रहेगी नो-एंट्री, दोपहर 1 बजे से शुरू हो जाएगा रूट-डायवर्जन
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को अग्रवाल समाज के तत्वावधान में धूमधाम से शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। सुबह 8 बजे हवन होगा, जिसके बाद दोपहर 2 बजे से शोभायात्रा का आगाज हो जाएगा। ऐसे में दोपहर 1 बजे से रूट-डायवर्जन और नो-एंट्री की व्यवस्था लागू रहेगी। शोभायात्रा में 32 झांकियां, 5 बैंड और एक डीजे शामिल रहेगा। यह शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेंगी। शोभायात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पुलिस रात से ही एलर्ट हो गई। सीओ सेकंड के साथ गांधीपार्क पुलिस ने इलाके का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं जांची। वहीं आयोजकों से मिलकर विभिन्न जानकारियां ली। जिससे शोभायात्रा के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो। डायवर्जन और नो-एंट्री शोभायात्रा समाप्त होने तक रहेगी। इस तरह रहेगा बाहरी डायवर्जन (दोपहर 1 बजे से) -बोनेर तिराहा, ओजोन सिटी कट की तरफ से शहर ओर गांधीपार्क बस अड्डा की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन, रोडवेज बस प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन बोनेर तिराहा से डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। -सारसोल चौराहा की तरफ से गाँधीपार्क बस अडडा/रसलगंज चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन/रोडवेज बस प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन सारसौल चौराहा से डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। -रामघाट रोड/क्वार्सी चौराहा की तरफ से शहर/दुबे पडाव चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन/रोडवेज बस प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन क्वार्सी चौराहा से डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। -मथुरा की तरफ से सासनीगेट शहर की तरफ आने वाले समस्त भारी वाहन रोडवेज बसे, सासनीगेट चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन मथुरा रोड मथुरा पुल के नीचे से नये बाईपास से डायवर्ट होकर अपने-अपने गंतव्य को जा सकेगें। -आगरा की तरफ से सासनीगेट शहर की तरफ आने वाले समस्त भारी वाहन रोडवेज बसे सासनीगेट चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन आगरा रोड आगरा पुल के नीचे से नयें बाईपास से डायवर्ट होकर अपने-अपने गंतव्य को जा सकेगें। यूं रहेगा शहर के अंदर का डायवर्जन -शोभायात्रा शुरू होने के बाद कंपनीबाग चौराहा से रसलगंज चौराहा की तरफ आने वाले सभी वाहन (ऑटो, ई-रिक्शा, चार पहिया वाहन) प्रतिबन्धित रहेगे। -शोभायात्रा प्रारम्भ होने के समय बर्छी बहादुर कठपुला की तरफ से रसलगंज चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन (ऑटो, ई-रिक्शा, चार पहिया वाहन) प्रतिबन्धित रहेगे। -शोभायात्रा प्रारम्भ होने के समय तहसील तिराहा व मसूदाबाद चौराहा से रसलगंज चौराहा की तरफ आने वाले वाहन समस्त प्रकार के वाहन (ऑटो, ई-रिक्शा, चार पहिया वाहन) प्रतिबन्धित रहेगे। -शोभायात्रा का प्रथम भाग कवरकुत्ता तिराहा से मीरूमल चौराहा की तरफ मुड़ने पर मीरूमल चौराहा से कवरकुत्ता तिराहा की तरफ सभी वाहन (ऑटो, ई-रिक्शा, चार पहिया वाहन) प्रतिबन्धित रहेगे। -मीरूमल चौराहा पर शोभायात्रा का प्रथम भाग पहुंचने से 30 मिनट पूर्व बारहद्वारी चौराहा से मीरूमल चौराहा की तरफ सभी वाहन (ऑटो ई-रिक्शा, चार पहिया) प्रतिबंधित रहेंगे। -शोभायात्रा के मीरूमल पहुंचने पर अब्दुलकरीम, सब्जीमंडी चौराहा से मीरूमल चौराहा की तरफ समस्त प्रकार के वाहन (ऑटो, ई-रिक्शा, चार पहिया) प्रतिबन्धित रहेगे। -शोभायात्रा का प्रथम भाग आगरा रोड, मामू भांजा तिराहा पर पहुंचने पर मदारगेट चौराहा से कंपनीबाग बस अड्डा की तरफ सभी वाहन (ऑटो, ई-रिक्शा, चार पहिया प्रतिबन्धित रहेगे।
नोट: शोभायात्रा के दौरान एंबुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहन सभी प्रकार के प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DrzK0pn
Leave a Reply