महाराजगंज में 795 गर्भवती महिलाओं और 546 बच्चों का टीकाकरण:स्वास्थ्य विभाग ने नियमित अभियान के तहत लगाए विभिन्न बीमारियों से बचाव के टीके
महाराजगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए नियमित टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को 795 गर्भवती महिलाओं और 546 बच्चों को टीके लगाए गए। यह टीकाकरण सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार आर्या ने बताया कि यह अभियान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुरक्षित और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को टिटनेस और डिप्थीरिया सहित अन्य आवश्यक टीके लगाए गए। इसका उद्देश्य प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं को रोकना और नवजात शिशु को संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करना है। छोटे बच्चों को पोलियो, बीसीजी, डीपीटी, हेपेटाइटिस-बी और खसरा जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए गए। डॉ. आर्या के अनुसार, नियमित टीकाकरण से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और भविष्य में बीमारियों का खतरा कम होता है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांव-गांव जाकर अभियान की निगरानी की और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि टीकाकरण में कोई लापरवाही न हो। विभाग ने आमजन से अपील की है कि सभी माता-पिता अपने बच्चों का टीकाकरण समय पर कराएं ताकि उन्हें गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके। नियमित टीकाकरण से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भी मदद मिलती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FpnG6gu
Leave a Reply