महामुकाबले में भारत की जीत के लिए प्रार्थना:आज एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला, जश्न की भी तैयारी

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान आज एक बार फिर आमने-सामने हैं। आज का मुकाबला सबसे अहम है क्योंकि फाइनल है। पूरे देश में भारत की जीत को लेकर पूजा अर्चना का दौर जारी है। ऐसे में खेल नगरी के नाम से जाना जाने वाला मेरठ पीछे कैसे रह सकता है। यहां एक स्कूल में बच्चों ने जीत के लिए प्रार्थना की। स्कूल में लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
वेस्टर्न रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में बच्चों ने भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उत्साहित बच्चों ने भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। हर युवा बस यही बोल रहा था कि जीत केबल भारत की होगी। अभिषेक शर्मा से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद
अपनी आक्रामक पारी से विरोधियों के हौसले पस्त कर देने वाले ओपनर बैट्समैन अभिषेक शर्मा से युवाओं को खासी उम्मीद है। दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन की युवा उम्मीद कर रहे हैं। क्या बोले युवा- एक नजर डालते हैं : – युवा क्रिकेटर उमंग का दावा है कि इंडिया ही मैच जीतेगी। उनका कहना है कि अभिषेक शर्मा के तूफ़ान में पाकिस्तान उड़ जायेगा। – सागर का मानना है कि भारत के सामने हमेशा पाकिस्तान पस्त हुआ है। आज भी उसे हार का सामना करना होगा। भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज तैयार हैं। कोच अतहर अली बोल- भारत जीतेगा
टीम ने दोनों लीग मैच में अपने आप को साबित किया है। श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमें भारत के आसपास भी नहीं है। भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के जैसे प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। जीत भारत की होगी। हराया है और आगे भी हराएंगे
खेल प्रशासक रजनीश कौशल का कहना है कि हमने पहले भी पाकिस्तान को हराया है और आज भी पाकिस्तान को हराएंगे। भारत की टीम पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज करेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/k03dGoL