महाकुंभ गर्ल मोनालिसा लखनऊ पहुंचीं:बोलीं- सनोज मिश्र पिता की तरह, डायरेक्टर बोले- कुछ लोग नहीं चाहते कि बंजारा समाज बढ़े

प्रयागराज महाकुंभ में फेमस हुईं मोनालिसा की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर फरवरी-2026 में रिलीज होगी। इसकी शूटिंग कम्प्लीट कर ली गई है। फिल्म के प्रमोशन में महाकुंभ गर्ल मोनालिसा शुक्रवार को लखनऊ पहुंचीं। यहां उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर के लिए कहा कि वह पिता की तरह हैं। वहीं, फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्र ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि बंजारा समाज मुख्य धारा से जुड़े। इसीलिए उस समाज से आने वाली बेटी जब मुंबई पहुंची तो कई तरह की बातें हुईं। बता दें कि महाकुंभ गर्ल मोनालिसा ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म के साथ सिनेमा जगत में एंट्री कर रही हैं। सबको आगे बढ़ने का अधिकार सनोज मिश्र ने कहा कि समाज में सबको आगे बढ़ने का अधिकार है। महाकुंभ से निकली गरीब परिवार की बेटी आगे बढ़ रही है। बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी है। फिल्म में काम कर रही है। हवाई जहाज में यात्रा कर रही है। समाज की मुख्य धारा से जुड़कर दुनिया देख रही है। उन्होंने कहा ‘द डायरी आफ मणिपुर’ फिल्म फरवरी में रिलीज होगी। जेल में फिल्म की कहानी सोची सनोज ने कहा कि मेरे ऊपर एक झूठा मामला बनाकर मुझे जेल भेजा गया। मेरी जान लेने की कोशिश की गई। मैंने जेल में ही इस फिल्म की कहानी बनाई। माला बेचकर गुजारा करने वाली गरीब लड़की को हवाई जहाज में बिठा दिया। इसमें देशभक्ति भी है और समाज के लिए संदेश भी है। फिल्म युवाओं के लिए बेहद खास है। सनोज सर ने मेरा जीवन बदल दिया मोनालिसा ने कहा कि सनोज सर मेरे पिता से बढ़कर हैं। उन्होंने मेरा जीवन बदल दिया। यह फिल्म लवस्टोरी पर आधारित है है। इसमें देशभक्ति है कुछ भी हो जाए हमारा देश सबसे पहले होना चाहिए। मुझे बेहद खुशी है कि इस फिल्म के जरिए एक बड़ा ब्रेक मिला है। कोशिश होगी कि भविष्य में और बेहतर काम किया जाए। लखनऊ शहर के बारे में काफी कुछ सुना है खास कर यहां का खान-पान और इमारतें। मैं यहां का लजीज व्यंजन जरूर खाना पसंद करूंगी। महाकुंभ गर्ल मोनालिसा अपनी फिल्म के गाने पर नाचीं प्रयागराज के महाकुंभ से सुर्खियों में आईं मोनालिसा, जो कभी माला बेचती थीं, आज फिल्म हीरोइन बन गई हैं। मध्यप्रदेश के खरगौन जिले के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा महाकुंभ में अपनी गहरी आंखों और सादगी को लेकर लोगों की नजर में आईं। फिर ऐसा फेमस हुई कि उनकी तस्वीरें टी-शर्ट पर छपने लगीं। मोनालिसा की पॉपुलैरिटी को देखते हुए बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की हीरोइन बना दिया। इस फिल्म में मोनालिसा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाने जा रही हैं। फिल्म की शूटिंग इटावा में शुरू हो चुकी है। वीडियो में मोनालिसा डांस करती भी नजर आ रही हैं। मोनालिसा की पूरी कहानी देखिए VIDEO में…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TdPCMmf