महराजगंज में मिला जला शव, युवक की हुई पहचान:पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई, परिजन को सूचना दी
महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम पटखौली में मंगलवार रात एक युवक का जला हुआ शव बरामद हुआ। यह शव मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर अंदर मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक लावारिस मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए। पुलिस को मंगलवार रात करीब 8:38 बजे PRV-5199 के माध्यम से घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष घुघली ने बताया कि मृतक की पहचान सोमनाथ मोदनवाल (23 वर्ष) के रूप में हुई है। वह घनश्याम मोदनवाल के पुत्र और कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र स्थित खड्डा बाजार के निवासी थे। मोबाइल पर आए कॉल्स के आधार पर मृतक की पहचान की पुष्टि की गई। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल के निरीक्षण से पता चला कि मृतक की पहचान छिपाने का कोई प्रयास नहीं किया गया था। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही महराजगंज के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी सदर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट ने आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। इस पूरे मामले पर घुघली थानाध्यक्ष कुमार गौरव सिंह ने बताया कि मंगलपुर पटखौली गांव में एक जला हुआ शव बरामद हुआ है, जिसका शिनाख्त हो चुका है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। परिजन को सूचना दे दिया गया और उन्होंने आगे बताया कि कुछ लोगों का कहना है कि मृतक व्यक्ति रामपुर मोड़ के पास भी एक सुखी नहर में कूदने का प्रयास कर रहा था जिसे स्थानी लोगों ने समझा कर आगे भेजा था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OxtfDB3
Leave a Reply