महराजगंज में कीचड़ भरे गड्ढे में मिला अधेड़ का शव:पुलिस ने बाहर निकलवाया, बेटे ने पहचाना, ससुराल जा रहे थे
शिवगढ़ थाना क्षेत्र में बांदा-बहराइच मार्ग पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव कीचड़ से भरे गड्ढे में मिला है। तरौंजा गांव के पास एक पेट्रोल पंप के निकट ग्रामीणों ने बुधवार सुबह करीब 9 से 10 बजे शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान मृतक के पुत्र ने की। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही अनूप खेड़ा मजरे बेंती निवासी श्रवण कुमार पुत्र स्वर्गीय छेद लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, श्रवण कुमार पिछले 16 वर्षों से शिवगढ़ नगर पंचायत के भवानीगढ़ चौराहे पर अपनी ससुराल में रह रहे थे। वह मंगलवार शाम को अपने घर से निकले थे, जिसके बाद आज उनका शव बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GXiISnF
Leave a Reply