मम्मी-पापा से कहना-जीने का कोई मतलब नहीं था, AUDIO:सुसाइड से पहले बोला- बता देना कि नीम के पेड़ से लटका है, प्रेमिका से नाराज था कृष
‘सुमित…अगर मेरे घरवाले पूछें कि कृष कहां हैं, तो बोल देना उनसे कि फार्म में नीम के पेड़ के पास लटका हुआ है। दीवार के उस पार…ठीक है, और बोल देना मेरे मम्मी-पापा से कि उसका जीने का कोई मतलब नहीं था, वो कह रहा था… और मेरे भाई शिवम से भी कह देना कि बहुत परेशान करता था न, अब नहीं करेगा। ठीक है भाई…अब कभी किसी को परेशान नहीं करेंगे… बाय…’ यह उस वायरल ऑडियो क्लिप का हिस्सा है, जो कृष गुप्ता का है। तीन दिन पहले उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ की डाल से लटका हुआ मिला। परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। खुदकुशी से ठीक पहले उसने अपने दोस्त सुमित को कॉल रिकॉर्ड करके भेजा था। परिवार ने पास में ही रहने वाली एक लड़की और उसके परिवार पर मारने का आरोप लगाया था। युवक के घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने युवती के घर वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। अब कृष के ही मोबाइल से ऑडियो क्लिप सामने आई है। इसमें वह खुदकुशी की बात कह रहा है। ऐसे में अब पुलिस का कहना है कि पहले हत्या का आरोप लगा था। अब साफ हो रहा है कि मामला आत्महत्या का है। पहले यह 2 तस्वीरें देखिए… यह है पूरा मामला… उन्नाव के ओमपुरवा में नई बस्ती है। यहां के संतोष गुप्ता पत्नी अंजू व दो बेटे शिवम व कृष गुप्ता (22) के साथ रहते हैं। संतोष ने बताया था कि बड़े बेटे शिवम का टेंट और डेकोरेशन का काम है। कृष उसका हाथ बंटाता था। बड़े भाई भाई शिवम का कहना है कि उसके छोटे भाई कृष का पिछले 2 सालों से पड़ोस में रहने वाली मुस्लिम युवती से प्रेम संबंध थे। युवती के घर के लोग इसका विरोध करते थे। एक माह पहले युवती से बात करते देख उसके घर वालों ने कृष को पीट दिया था। प्रेमिका ने खत्म किए थे रिश्ते 2 साल से चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद पड़ोस में रहने वाली लड़की ने कृष से अपने रिश्ते खत्म कर दिए थे। इसके बाद उसने तीन दिन पहले सुसाइड कर लिया था। मृतक के भाई शिवम गुप्ता ने युवती के परिजनों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद आज मृतक कृष के मोबाइल से पुलिस के हाथ वाॅयस रिकॉर्डिंग लगा है। इसे जान देने से पहले कृष ने अपने साथी को भेजी थी। वॉयस रिकॉर्डिंग में कृष अपने दोस्त से कह रहा है कि- मेरे मम्मी पापा को बोल देना कि मेरे जीने का कोई मतलब नहीं है, कुन्नू और असलम भाई से भी कह देना कि बहुत परेशान करता था न, अब नहीं करेगा कभी। ठीक है भाई, कभी नहीं करेंगे किसी को परेशान, गौरव को भी बोल देना कि अब परेशान नहीं करेंगे। युवक के परिवार की शिकायत पर युवती के परिवार पर दर्ज हुआ था मुकदमा कृष के बड़े भाई शिवम ने बताया था कि सप्ताह भर पहले युवती को अन्य लड़के से फोन पर बात कर भाई ने पकड़ लिया था। जिसकी उसके मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी है। विरोध करने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। कहा था कि शुक्रवार रात करीब 3:30 बजे लाइट जाने पर युवती ने फोन कर भाई को मिलने के लिए घर में बुलाया था। जिसके बाद भाई छत से दीवार फांद कर युवती से मिलने पहुंचा था। कुछ देर बाद लाइट आने सब अपने कमरे में सोने चले गए। इसके बाद कृष नहीं लौटा था। सुबह 5:30 बजे परिजन सोकर उठे तो कृष अपने बिस्तर पर नहीं था। जिस पर परिजनों ने फोन मिलाया, लेकिन फोन नहीं उठा। काफी देर तक तलाश के बाद परिजनों ने जाजमऊ पुलिस से शिकायत की थी। घर से 500 मीटर की दूरी पर मिला था शव इसके बाद घर से 500 मीटर दूर नई बस्ती मिलेट्री फार्म में कृष का शव पेड़ से लटकता मिला था। मृतक के परिजनों ने युवती के परिजनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में कृष के मरने से पहले तीन वॉयस रिकॉर्डिंग मिले हैं। इसमें वह खुद की जान देने की बात कह रहा है। जाजमऊ इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि कृष का दूसरे समुदाय की युवती से दो साल से प्रेम प्रसंग था। कुछ समय पहले युवती ने संबंध खत्म कर दिया था। इसके बाद युवक परेशान था। युवक ने सुसाइड करने से पहले अपने दोस्त को वॉयस रिकॉर्डिंग भेजे थे। जिनसे स्पष्ट हो रहा है कि युवक की हत्या नहीं की गई थी, बल्कि उसने सुसाइड किया था। वॉयस रिकॉर्डिंग को जांच में शामिल किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OThqX7E
Leave a Reply