मदरसे की आड़ में चंदा वसूली:पिता-पुत्र पर धोखाधड़ी का आरोप, विरोध करने पर शिकायतकर्ता को धमकी

सुलतानपुर के सेमरी सौराई गांव में एक कथित मदरसे के नाम पर अवैध धन वसूली का मामला सामने आया है। नसरीन बानो ने एसडीएम लंभुआ को इस संबंध में शिकायती पत्र दिया है। शिकायत के अनुसार, गांव निवासी बशीर अहमद और उनके पुत्र अनीस अहमद मदरसे के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं। दोनों गरीब मुस्लिम बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का दावा करते हैं। हालांकि, मदरसे में न तो कोई छात्र है और न ही कोई शिक्षक। नसरीन ने बताया कि मदरसा किसी भी संस्था से पंजीकृत या मान्यता प्राप्त नहीं है। आरोपी पिता-पुत्र ने मदरसे के नाम पर चंदे की रसीदें छपवा रखी हैं। वे कई सालों से विभिन्न वर्गों से चंदा इकट्‌ठा कर अपने निजी कार्यों में खर्च कर रहे हैं। जब शिकायतकर्ता ने इस धोखाधड़ी का विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाया। उन्होंने प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अपने संबंधों की धमकी भी दी। नसरीन ने शनिवार को एसडीएम लंभुआ गामिनी सिंगला से मिलकर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर