मदरसा के छात्र ने किया था सगी बहनों को बैड-टच:गोरखपुर में पेंसिल लेने गई थीं 2 बहनें, सुनसान जगह पर रोककर की छेड़खानी

गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग 2 बहनों के साथ मदरसा में 8वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने छेड़छाड़ की थी। घटना वाले दिन अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया था। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच पड़ताल की तो पता चला कि मामला छेड़छाड़ का है। आरोपी की उम्र 15 साल है। आरोपी ने बताया- वह संतकबीरनगर के एक मदरसे में रहकर पढ़ाई करता है। दो दिन पहले अपने कोतवाली क्षेत्र स्थित घर आया था। वहीं सोमवार को पीड़ित नाबालिग 2 बहनों के घर जाकर कोतवाली पुलिस ने बयान लिया। आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भिजवाया गया। अब पढ़ें पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी की रहने वाली 9 और 7 साल की नाबालिग लड़कियों को सोमवार से एग्जाम स्टार्ट होना था। इसलिए रविवार रात करीब 8 बजे घर से 500 मीटर दूर स्थित दुकान पर पेंसिल लेने के लिए निकली हुई थी। वापसी में सफेद कुर्ता पैजामा पहने मदरसे में पढ़ने वाले छात्र ने बच्चियों को पकड़ने की कोशिश की। उनकी चीख-पुकार और पास में मौजूद कुत्ते के भौंकने से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। जिससे आरोपी भाग निकला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बच्चियों के बयानों के आधार पर आरोपी की पहचान की। आरोपी संतकबीरनगर के खलीलाबाद में एक मदरसे में पढ़ता है। कुछ दिनों की छुट्टी पर घर आया था।
पूछताछ में आरोपी छात्र ने बताया कि रविवार शाम को दोस्तों के साथ घूमते हुए उसने दोनों बहनों का पीछा किया। सुनसान जगह पर छेड़खानी की। बच्चियों के शोर मचाने और कुत्ते के भौंकने पर पास के लोग मौके पर पहुंचे। जिससे आरोपी पार्क के किनारे से गली मार्ग होकर छोटे काजीपुर की ओर फरार हो गया। पुलिस ने देर रात छोटे काजीपुर मोहल्ले के एक घर से आरोपी को हिरासत में लिया। जहां उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी नाबालिग है और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। इसके साथ ही दोनों बहनों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपी ने पहले सुनाई कहानी, कैमरे में कैद थी करतूत
हिरासत में लिए गए किशोर ने पहले कहानी सुनाई। उसने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। रास्ते में उसका 500 रुपये गिर गया। रुपये ढूंढते हुए वह कॉलोनी में पहुंच गया। जहां कुत्तों के भाेंकने और इलाके के लोगों के एकत्रित होने पर भाग निकला था। हालांकि पुलिस ने जब उससे कॉलोनी में जाने की वजह और सीसीटीवी फुटेज दिखाया तो उसने चुप्पी साध ली। हालांकि आरोपी किशोर की करतूत कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। लड़कियां बाेलीं- भईया ने रोककर किया बैड टच पीड़ित नाबालिग बहनों ने बताया कि सोमवार से उनकी परीक्षा शुरू होनी थी। लिहाजा दोनों बहनें मां से रुपये लेकर नुक्कड़ पर पेंसिल लेने गई हुई थीं। वापसी में दोनों बहनें हंसते हुए आ रही थीं। तभी आगे जा रहे भईया उन्हें जबरिया रोकर कर बैड टच करने लगे। शोर मचाने पर वहां मौजूद कुत्ते भोंकने लगे और मोहल्ले के लोग बाहर आ गए। इसके बाद वह भाग गया। कोतवाली पुलिस ने घर जाकर दोनों बहनों का बयान लिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qwtRK5u