मथुरा में सड़क हादसे में घायल सुरक्षा सुपरवाइजर की मौत:फरह में डंपर की टक्कर से हुआ था हादसा, उपचार के दौरान तोड़ा दम
मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगे एक डंपर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए एक बाइक सवार युवक की शुक्रवार को मृत्यु हो गई। यह घटना गुरुवार दोपहर को हुई थी। मृतक की पहचान एक निजी कॉलेज में सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत बनवारी राणा (45) निवासी नगला छीतरसिंह के रूप में हुई है। यह हादसा फरह से परखम ओल होते हुए गोवर्धन तक मार्ग चौड़ीकरण के काम के दौरान हुआ। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे, थाना मंगोर्रा क्षेत्र के जाजम पट्टी में स्थित कंपनी के डिपो से डामर वाली गिट्टी लेकर आ रहे एक डंपर ने गांव झुंडावई के समीप फरह से अपने गांव लौट रहे बाइक सवार बनवारी राणा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बनवारी राणा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्हें गंभीर हालत में भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि डंपर की टक्कर से घायल युवक को परिजन उपचार के लिए भरतपुर ले गए थे, जहां शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qNOf4CH
Leave a Reply