मथुरा में मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार:हर घर जल योजना की पाइप चोरी करते थे, पुलिस की गोली लगने से हुए घायल

मथुरा में हर घर जल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन की चोरी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 4 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने बदमाशों के पास से 3 लाख रुपए नगद के अलावा तमंचा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मथुरा सौंख रोड पर हुई मुठभेड़ रविवार की शाम को पुलिस हर घर जल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन को चोरी करने वालों की लोकेशन मथुरा सौंख रोड पर मिली। सूचना मिलते ही पुलिस साहिब बंदगी आश्रम की ओर जाने वाले रास्ते पर पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोवर्धन और राजस्थान के बदमाश हुए मुठभेड़ में घायल बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें 4 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। अपने साथियों को घायल होता देख बदमाशों के 3 साथियों ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। पुलिस ने घायल हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। 3 बदमाशों ने किया सरेंडर मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश गोवर्धन थाना क्षेत्र के देवसेरस गांव, राजस्थान के खैरथल के रहने वाले हैं। मुठभेड़ में देवसेरस गांव के रहने वाले कुर्सेद, सोराव,आरिफ के अलावा खैरथल का रहने वाला तौफीक गोली लगने से घायल हो गया। जबकि देवसरस का रहने वाला भिक्की,अलवर का रहने वाला मनीष और दिल्ली के रहने वाले यादवेंद्र ने सरेंडर कर दिया। यह हुआ बरामद पुलिस ने बदमाशों के पास से नगला देविया से चोरी किए गए पाइप बेचकर मिले 3 लाख रुपए नगद,4 तमंचा,12 कारतूस,एक चोरी की बाइक के अलावा वारदात में प्रयुक्त किए जाने वाला ई रिक्शा बरामद किया है। आरोपी गांव देहात क्षेत्र में स्वक्ष जल पहुंचाने के लिए APCO कंपनी द्वारा बिछाई गई भूमिगत पाइप की चोरी कर उसे सस्ते दामों पर बेच देते थे। इसके बाद मिलने वाली रकम को आपस में बांट लेते थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/s84AZGz