मथुरा में बनेगा सर्किट हाउस:सांसद हेमा मालिनी ने किया भूमि पूजन,15 माह में तैयार होगा सर्किट हाउस
आधुनिक सुविधाओं से युक्त मथुरा को नया सर्किट हाउस मिलने जा रहा है। सोमवार को सांसद हेमा मालिनी, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कान्त मिश्र ने वेटरनेरी विश्वविद्यालय के कृषि फॉर्म परिसर में सर्किट हाउस निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। यह परियोजना अगले 15 महीने में पूरी कर ली जाएगी। 66.39 एकड़ आएगी लागत दो हेक्टेयर में प्रस्तावित सर्किट हाउस पर 66.39 करोड़ रुपए की लागत आएगी और निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को सौंपी गई है। कार्यक्रम में गोवर्धन विधायक पूरन प्रकाश, पूर्व विधायक करिंदा सिंह, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह, एसीईओ मदन चंद्र दुबे और डिप्टी सीईओ सतीश चंद्र सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। 4 मंजिल होगा सर्किट हाउस आर्किटेक्ट मयंक गर्ग ने सांसद और कैबिनेट मंत्री को परियोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि लंबे समय से सर्किट हाउस की जरूरत महसूस की जा रही थी। यह भवन भूतल सहित कुल चार मंजिला होगा। इसमें 42 व्यक्तियों की क्षमता वाला डॉरमेट्री व दो बड़े आवास टाइप टू शामिल होंगे। भवन की प्रमुख सुविधाएं सर्किट हाउस में ग्राउंड फ्लोर पर 70 सीटर कॉन्फ्रेंस हॉल, 72 सीटर डाइनिंग हॉल व पार्किंग,फर्स्ट फ्लोर पर 8 रूम एवं 4 जनरल सूट होंगे। इसी तरह द्वितीय तल पर 10 रूम एवं 2 जनरल सूट,तृतीय तल 2 वीआईपी सूट एवं 4 जनरल सूट होंगे। वहीं चौथी मंजिल पर डाइनिंग हॉल, मीटिंग हॉल और दो VVIP सूट होंगे। मुख्यमंत्री ने किया था जन्माष्टमी पर शिलान्यास ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था। भूमि पूजन के दौरान भाजपा पदाधिकारी, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, संजय गोविल, ज्ञानेंद्र राणा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। नए सर्किट हाउस के निर्माण से मथुरा में प्रशासनिक, राजनीतिक और उच्चस्तरीय आगंतुकों के लिए आवासीय सुविधाओं का बड़ा अभाव दूर होगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HU6fdap
Leave a Reply