मथुरा में खड़ी स्कूटी में लगी आग:10 मिनट में जलकर खाक, पुलिस जांच में जुटी
मथुरा के चौबिया पाड़ा क्षेत्र में रविवार सुबह एक खड़ी स्कूटी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। 10 मिनट में आग इतनी फैल गई कि नई खरीदी गई स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार, चौबिया पाड़ा निवासी संजय चतुर्वेदी के घर के बाहर यह घटना हुई। शनिवार रात उनके भाई के पुत्र की नई स्कूटी घर के बाहर खड़ी थी, क्योंकि घर में नवीनीकरण का काम चल रहा था। रविवार सुबह अचानक स्कूटी में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो चुका था। संजय चतुर्वेदी ने बताया कि यह स्कूटी कुछ ही दिन पहले खरीदी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/k0j7vPq
Leave a Reply