मथुरा में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत:बारिश में छत से सामान हटाते समय हुआ हादसा
मथुरा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना कोतवाली सुरीर के गांव नगला जगरूपा में सुबह करीब 7:30 बजे हुई। महिला बारिश के दौरान छत पर रखा सामान हटाने गई थी, तभी वह बिजली की चपेट में आ गई। मृतक महिला की पहचान नगला जगरूपा निवासी मीरा देवी (52 वर्ष) पत्नी सुरेश चंद के रूप में हुई है। वह बारिश के समय अपने घर की छत पर पड़ा सामान हटाने के लिए गई थीं। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद मीरा देवी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Wwi7Lpq
Leave a Reply