मथुरा के रशियन बिल्डिंग में चोरी करने वाला गिरफ्तार:14 सितंबर को फ्लैट का ताला तोड़कर की थी वारदात, सामान बरामद
मथुरा के थाना कोतवाली वृंदावन इलाके में रसियन महिला के फ्लैट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग के रहने वाले चोर(35) को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर से पुलिस ने फ्लैट से चोरी किया सामान भी बरामद किया है। सुबह के समय दिया था वारदात को अंजाम रमणरेती इलाके में 14 सितंबर को रशियन बिल्डिंग में रहने वाली रूस की शिको कोवा एलिना के फ्लैट में अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । शिको कोवा एलिना यहां कृष्ण भक्ति करने आई हुई हैं। शिको कोवा एलिना 6 मंजिल बिल्डिंग की छत पर सुबह 6 बजे गई हुई थी वह जब 2 घंटे बाद 8 बजे वापस आईं तो उनको फ्लैट खुला मिला और गेट टूटा हुआ था। अनहोनी की आशंका को देखते हुए जब वह अंदर घुसी तो उनके होश उड़ गए। फ्लैट के अंदर दिया चोरी की वारदात को अंजाम अज्ञात चोर फ्लैट के अंदर से सभी कीमती सामान चोरी कर ले गया था। चोर यहां से दो रशियन पासपोर्ट,सैमसंग A 53 फोन,इंडियन और रशियन बैंक के डेबिट कार्ड,सोने की घड़ी,ब्रेसलेट,दांत,रशियन पेंशन डॉक्यूमेंट,750 डॉलर,5 हजार रुपए आदि समान चोरी कर ले गया था। वारदात की सूचना शिको कोवा एलिना ने पुलिस को दी थी। जांच के बाद पकड़ा चोर रशियन महिला के फ्लैट में हुई चोरी की वारदात के बाद कोतवाली प्रभारी संजय पांडे ने बिल्डिंग और आसपास लगे CCTV कैमरे चैक किये। पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया। बिल्डिंग के लोगों से जब जानकारी की तो पता चला कि वह व्यक्ति वहां आता जाता रहता है। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि चोरी की वारदात को अंजाम उसी ने दिया था। दार्जलिंग का रहने वाला है चोर पुलिस की गिरफ्त में आया चोर समीरन पुत्र शंकर निवासी बाघाजतिन कालोनी, नेपाली स्कूल के पीछे, सिलीगुडी, थाना प्रधान नगर जिला दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल उम्र 35 वर्ष था। समीरन ने फ्लैट को बंद देख उसके मन में लालच आ गया। समीरन ने मौके का फायदा उठाते हुए फ्लैट का ताला तोड़ा और उसमें रखा सामान चोरी कर लिया। यह किया बरामद पुलिस ने समीरन के पास से एक हैंड बैग ,750/- US DOLLARS , एक अंगूठी पीली धातु बिना नग,तीन छोटे स्टोन,एक सिक्का विदेशी मुद्रा,30,800/ रूपया ,मोबाइल सेमसंग,तुलसी माला,.पन्द्रह वादी के पासपोर्ट साइज फोटो के अलावा 1050 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस ने समीरन को जेल भेज दिया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply