मऊ में बच्चों ने कचरा अलग करना सीखा:जिला गंगा समिति ने चलाया अभियान, स्वच्छता की शपथ ली
मऊ जिले में जिला गंगा समिति द्वारा श्रीमती सुदामी देवी कॉन्वेंट स्कूल, भीटी में नदी स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता, कचरे के सही निस्तारण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व से परिचित कराना था। दिनभर चले आयोजनों में बच्चों ने स्वच्छता की बारीकियों को सीखा और उसका अभ्यास भी किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण सीखना रहा। बच्चों ने चॉकलेट रैपर को अलग डब्बे में और केले के छिलकों को हरे रंग के गीले कचरे वाले डब्बे में डालकर प्रदर्शित किया कि छोटे प्रयासों से घर और समाज में स्वच्छता बनाए रखी जा सकती है। यह गतिविधि बच्चों के लिए मनोरंजक और शिक्षाप्रद सिद्ध हुई। 2 तस्वीरें देखिए… इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी डॉ. हेमन्त यादव ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि कचरे का गलत निस्तारण न केवल गंदगी फैलाता है, बल्कि मानव जीवन और पारिस्थितिकी तंत्र के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। उन्होंने गीले और सूखे कचरे के अलगाव के महत्व पर जोर दिया, जिससे पुनर्चक्रण आसान होता है और अपशिष्ट प्रबंधन अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। डॉ. यादव ने कहा कि यदि बच्चों को प्राथमिक स्तर पर ही स्वच्छता की शिक्षा दी जाए, तो वे जीवनभर इसके महत्व को समझते हैं। उन्होंने एलिमेंट्री कक्षाओं में स्वच्छता शिक्षा और रोल मॉडल प्ले के माध्यम से बच्चों को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने की बात कही। बच्चों ने इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ ली और संकल्प लिया कि वे स्वयं स्वच्छता का पालन करेंगे, साथ ही परिवार और समाज को भी इसके लिए जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत तमसा नदी के तट का भ्रमण भी आयोजित किया गया। सुदामी देवी कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य श्री उमेश चंद्र के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने गीतों और नारों के माध्यम से जनमानस को गंगा और तमसा नदी को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का संदेश दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yNx49bT
Leave a Reply