मऊ में पेड़ पर फंदे से लटका मिला वृद्ध:परिवार में कोहराम, पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कारण

मऊ चित्रकूट थाना क्षेत्र के हटवा गांव में कल शाम लगभग 6 बजे एक बुजुर्ग की फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान भूरे लाल प्रजापति ( 65) पुत्र अंगन प्रसाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे अपने गांव के डेरा पर रहते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक को डेरा से कुछ मीटर की दूरी पर महुए के पेड़ पर फंदे से झूलता पाया गया। पास के ग्रामीणों व परिजनों ने घटना की सूचना तुरंत मऊ थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार का बुरा हाल, लोग रो-रो कर बुरे हाल में घटना से मृतक के परिजन बुरी तरह टूट गए हैं। गांव में शोक का माहौल है और रिश्तेदार-दोस्त एकत्र होकर परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि भूरे लाल अधिकतर खेती-किसानी करते थे। थानेदार बोले — पीएम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कारण मऊ थाना प्रभारी दुर्विजय सिंह ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कराई। उन्होंने फोन पर कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चलेगा। मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है।” जांच जारी, सभी पहलुओं पर हो रही पड़ताल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर बयान दर्ज कर रही है और आसपास के लोगों व परिजनों से पूछताछ में जुटी है। फिलहाल प्राथमिक जांच में घटना को आत्महत्या का रूप माना जा रहा है पर किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पीएम रिपोर्ट व साक्ष्यों की प्रतीक्षा की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ubOVjQr