मऊ में ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस में बवाल:पुलिस ने चलाई लाठी, नमाज के बाद नारेबाजी कर रहे लोगों को खदेड़ा
मऊ में जुम्मे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ के जुलूस के दौरान बवाल हो गया। पुलिस ने लाठी चलाकर जुलूस में शामिल लोगों को खदेड़ा। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मुहम्मदाबाद गोहना में जुम्मे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने ‘आई लव मोहम्मद’ का जुलूस निकालना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और नारेबाजी करते रहे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग किया और जुलूस में शामिल लोगों पर लाठियां भांजकर उन्हें तितर-बितर कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Nyd4I9m
Leave a Reply