मऊ की शिवानी वर्मा की यूपीएससी-ISS में 12वीं रैंक:बोलीं- रोज 10 घंटे पढ़ाई की, बिना कोचिंग सेल्फ स्टडी कर पाई सफलता

मऊ जनपद की शिवानी वर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग (भारतीय सांख्यिकी सेवा – ISS) परीक्षा में देशभर में 12वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। प्यारेपुरा निवासी शिवानी जितेंद्र वर्मा की पुत्री हैं। उनके पिता मऊ शहर में सुनार की दुकान चलाते हैं। परीक्षा में सफलता के बाद मऊ स्थित अपने घर पहुंचने पर शिवानी का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। शिवानी वर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दयानंद बाल विद्या मंदिर, मऊ से प्राप्त की और इंटरमीडिएट अमृत पब्लिक स्कूल से पूरा किया। इसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से स्नातक और आईआईटी कानपुर से एम.एससी. की डिग्री हासिल की। एम.एससी. के बाद, उन्होंने दो साल तक रिसर्च एनालिस्ट के पद पर काम किया। फिर उन्होंने नौकरी छोड़कर भारतीय सांख्यिकी सेवा की तैयारी शुरू की। शिवानी ने मऊ में रहकर ही सेल्फ स्टडी के माध्यम से यह सफलता प्राप्त की है। शिवानी ने बताया- उन्होंने यूपीएससी में दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की। वह लगभग रोजाना 10 घंटे लाइब्रेरी में पढ़ाई करती थीं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई-बहन, शिक्षकों और रिश्तेदारों के सहयोग को दिया। शिवानी के दो भाई और दो बहनें हैं। उनकी एक बहन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर हैं, जबकि छोटे भाई पढ़ाई कर रहे हैं। शिवानी ने बताया कि उनका सपना आईआईटी में जाना था, और आईआईटी से एम.एससी. करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की, जो आज सफल हो गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pXi5oZz