मऊ की अंजलि सिंह को गोल्ड मेडल:राज्यपाल ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में किया सम्मानित, 85% अंक लाकर बनीं यूनवर्सिटी टॉपर

मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना स्थित दपेहरडी निवासी अंजलि सिंह ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से बीएससी बायोटेक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। अंजलि ने विश्वविद्यालय परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। अंजलि, कन्हैया सिंह और इंद्रा सिंह की पुत्री हैं। उनके दादा का नाम सुदामा सिंह है। अंजलि की प्रारंभिक शिक्षा किंग्स ईडेन इंटरनेशनल स्कूल, गालिबपुर (मुहम्मदाबाद गोहना) से हुई है। अंजलि ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि निरंतर परिश्रम, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। अंजलि ने आगे उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में काम करने की इच्छा व्यक्त की है। अंजलि की सफलता पर उनके परिवार के सदस्यों में उत्साह है। क्षेत्र में भी बधाइयों का तांता लगा हुआ है। विद्यालय परिवार, शिक्षकों और क्षेत्रवासियों ने अंजलि की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बताया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BVKPaJo