मंडी में मक्का चोरी करते पकड़ा गया पल्लेदार:स्याना में व्यापारियों का हंगामा, कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन किया

स्याना में बुधवार को मंडी परिसर में एक पल्लेदार को मक्का चोरी करते हुए पकड़ा गया। पीआरडी और मंडी के इंस्पेक्टर ने भुम्मा नामक पल्लेदार को मक्का के कट्टे उठाते समय रंगे हाथों पकड़ा था। हालांकि, इस घटना पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। व्यापारी पिंटू ने बताया कि पल्लेदार द्वारा मक्का की फसल चोरी किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने इस संबंध में मंडी सचिव को लिखित शिकायत दी है। व्यापारियों का कहना है कि मंडी परिसर में आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं, जिसकी सूचना और वीडियो प्रशासन के साथ पहले भी साझा की जा चुकी है। मंडी समिति द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया। आक्रोशित व्यापारियों ने एकत्रित होकर जमकर हंगामा किया और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में व्यापारी संघ अध्यक्ष शरद गुप्ता, पिंटू जिंदल, लोकेश जिंदल, निखिल जिंदल, नरेश चंद्र जिंदल, सीताराम, रंजीत अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अंशुल गर्ग, प्रमोद अग्रवाल, प्रदीप, अजय प्रधान और अनुज गर्ग सहित कई व्यापारी शामिल रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pA72Rwx