भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लखनऊ घर पर विवाद:बिहार से घर पहुंची पत्नी ज्योति, मुलाकात से पहले मचा हंगामा

भोजपुरी सिनेमा के स्टार सिंगर और अभिनेता पवन सिंह रविवार को एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। उनकी पत्नी ज्योति सिंह लखनऊ के अंसल गोल्फ सिटी स्थित सेलिब्रिटी गार्डन एल टावर में उनके घर पहुंचीं, जहां दोनों के बीच मुलाकात को लेकर विवाद खड़ा हो गया। ज्योति सिंह ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वह पति से मिलने आ रही हैं, लेकिन जब वह रविवार को पहुंचीं तो माहौल गर्मा गया। “बिना मिले नहीं जाऊंगी”, बोलीं ज्योति सिंह मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, ज्योति सिंह ने अपार्टमेंट के बाहर खड़े होकर कहा कि वह बिना पति से मिले वापस नहीं जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि “मैंने पहले ही बताया था कि मैं मिलने आ रही हूं, अब मिलकर ही लौटूंगी।” उनकी इस जिद के चलते अपार्टमेंट के बाहर भीड़ जुट गई और स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। सोशल मीडिया पर पहले ही कर दिया था ऐलान ज्योति सिंह ने दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था “मैं लखनऊ आ रही हूं, आपसे मिलने का इंतज़ार करूंगी।” इस पोस्ट के बाद से ही उनके प्रशंसकों और मीडिया में चर्चा तेज थी कि वह सचमुच पवन सिंह से मिलने जाएंगी या नहीं। रविवार को वह लखनऊ पहुंचीं और सीधे उनके फ्लैट पर चली गईं। पवन सिंह ने पुलिस को दी सूचना सूत्रों के मुताबिक, जब पवन सिंह को पता चला कि ज्योति उनके अपार्टमेंट के बाहर पहुंच गई हैं, तो उन्होंने सुरक्षा को लेकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की। हालांकि, देर तक दोनों के बीच बातचीत नहीं हो सकी और अपार्टमेंट परिसर में तनाव का माहौल बना रहा। सेलिब्रिटी गार्डन बना चर्चा का केंद्र अंसल गोल्फ सिटी का सेलिब्रिटी गार्डन एल टावर, जहां पवन सिंह रहते हैं, रविवार की शाम अचानक लोगों की भीड़ से भर गया। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए, जो तेजी से वायरल हो गए।फिलहाल पुलिस ने दी शांति की अपीलगोल्फ सिटी पुलिस चौकी प्रभारी के मुताबिक, दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया है। ज्योति सिंह को शांत कराया गया और सुरक्षा की दृष्टि से अपार्टमेंट के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AsucVof