भारत-पाक फाइनल पर संगम नगरी में पूजा-पाठ:श्रृंगवेरपुर धाम में हवन-पूजन, जगतगुरु बोले- टीम इंडिया दोहराएगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी जीत

एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला आज दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज टी-20 मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। देशभर में भारत की जीत की कामना में दुआ और विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। संगम नगरी प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में भी आज सुबह भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी शांडिल्य जी महाराज के सान्निध्य में वेदपाठी ब्राह्मणों ने हवन-पूजन कर भारत की जीत की प्रार्थना की। हवन कुंड में आहुतियां डालते हुए उन्होंने कामना की कि भारतीय टीम फाइनल में पाकिस्तान को पराजित कर एशिया कप अपने नाम करें। भारतीय क्रिकेट टीम भी मैदान में पाकिस्तान को धूल चटाएगी इस अवसर पर स्वामी शांडिल्य जी महाराज ने कहा कि जैसे हाल ही में पहलगाम हमले के बाद इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था, उसी तरह आज भारतीय क्रिकेट टीम भी मैदान में पाकिस्तान को धूल चटाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय खिलाड़ी फाइनल में शानदार प्रदर्शन करेंगे और जीत हासिल करेंगे। एशिया कप की ट्रॉफी इस बार भारत के नाम हो इस बार भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है। टीम इंडिया ने लीग मैच और सुपर-4 दोनों चरणों में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था। इसी कारण फैंस को पूरी उम्मीद है कि फाइनल में भी वही नतीजा दोहराया जाएगा। दूसरी ओर पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा की टीम पर दबाव साफ दिख रहा है। श्रृंगवेरपुर धाम में एकत्र हुए श्रद्धालुओं और क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि यह मैच सिर्फ खेल नहीं, बल्कि देश के सम्मान और गर्व का प्रतीक है। संगम नगरी से लेकर पूरे देश में यही दुआ की जा रही है कि एशिया कप की ट्रॉफी इस बार भारत के नाम हो।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/khUo419