भारत ए के खिलाफ मजबूत स्थिति में आस्ट्रेलिया ए:तीसरे दिन लंच तक 353 रनों की बढ़त, कप्तान नेथन फिफ्टी जड़कर नाबाद, मानव ने लिए दो विकेट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। तीसरे दिन लंच तक आस्ट्रेलिया ने 353 रनों की लीड ले ली है। आस्ट्रेलिया के कप्तान नेथन मैक्सवीनी 109 बाल पर 53 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ में जेक एडवर्ड बैटिंग कर रहे। उन्होंने 19 बाल पर 7 रन बनाए हैं। आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 127 रन पांच विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। सैम कोंटास गुरनूर ब्रार की गेंद पर 3 रन के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद कैंपबेल केलावे बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने कप्तान ध्रुव जुरैल के हाथों कैच आउट कराया। टीम के 16 रन के स्कोर पर ऑलिवर पिक आउट हुए। मानव सुथार की गेंद पर उनका कैच देवदत्त पड़िक्कल ने पकडा। 17 रन के स्कोर पर कूपर कोनली को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद पांचवे विकेट के लिए कप्तान नेथन मैक्सवीनी और जॉश फिलिप की पार्टनरशिप हुई। इन्हें 27.2 ओवर में मानव सुथार ने ध्रुव जुरैल के हाथाें कैच आउट कराया। जॉश फिलिप ने 48 बाल पर 50 रन की पारी खेली। पारी में 8 चौके भी लगाए। पहले देखें फोटो पहली पारी में भारत 194 रनों पर आल आउट पहली पारी में भारत की खराब शुरुआत रही। टीम की तरफ से साईं सुदर्शन ने सबसे अधिक 75 रन 140 बाल पर बनाए। पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। नारायण जगदीशन ने 45 बाल पर 38 रन बनाए। पारी में छह चौके लगाए। आयुष बदौनी ने 35 बाल पर 21 रनों की पारी खेली। केएल राहुल 24 बाल पर 11 रन बनाकर विल सदरलैंड की गेंद पर आउट हुए। पहला विकेट गिरने के बाद टीम के रेगुलर अंतराल पर विकेट गिरते रहे। देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरैल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, गुरनूर ब्रार और यश ठाकुर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। आस्ट्रेलिया के 10 वें विकेट ने भारत को किया परेशान आस्ट्रेलिया ए ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 350 रन बनाए। 329 रन के स्कोर पर जेक एडवर्डस 81.2 ओवर में आउट हुए थे। इसके बाद 10 वें विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप हुई। आस्ट्रेलिया की तरफ से 78 बाल पर 88 रन जेक एडवर्ड्स ने बनाए। 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे टॉड मर्फी ने 89 बाल पर 76 रन बनाए। पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान नेथन मैक्सवीनी ने 162 बाल पर 74 रन बनाए। पारी में 10 चौके जड़े।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply