भाजयुमो नेता ने महिला अधिकारी को धमकाया:संपत्ति दस्तावेज में नाम न चढ़ाने पर दी धमकी, कहा- अंजाम भुगतना होगा

बुलंदशहर नगर पालिका कार्यालय में भाजयुमो के एक नेता ने कर अधीक्षक मयूरी शर्मा को धमकाया। आरोप है कि नेता ने संपत्ति के दस्तावेजों में नाम दर्ज न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई। कर अधीक्षक मयूरी शर्मा ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि वह कार्यालय में अपना काम कर रही थीं। इसी दौरान खुद को भाजयुमो का नेता बताने वाला एक युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और ऊंची आवाज में बात करने लगा। उसने एक संपत्ति में नाम दर्ज कराने के लिए दबाव बनाया।जांच करने पर पता चला कि संबंधित संपत्ति का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इस कारण कर अधीक्षक ने नाम दर्ज करने में असमर्थता जताई।इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर अभद्रता करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी और वहां से चला गया। कर अधीक्षक ने अधिशासी अधिकारी से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0a3bpmL