भाजपा नेता की दुकान चला दिया बुलडोजर:विरासत गलियारा के नाम पर मकान मालिक पर तोड़ने का आरोप; दर्ज होगा केस

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चिरंजीवी चौरसिया की दुकान बुलडोजर से गिरा देने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को भाजपा के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। भाजपा नेता की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि उनकी दुकान खरीदने वाले ने विरासत गलियारा के नाम पर उनकी दुकान तोड़ दी। जबकि इसको लेकर किसी कोर्ट का कोई आदेश भी नहीं है।
विरासत गलियारा के अंतर्गत नियामक चक में 1980 से भाजपा के वरिष्ठ नेता चिरंजीवी चौरसिया की दुकान है। उनका कहना है कि एक व्यक्ति ने उस दुकान को कुछ दिन पहले खरीद लिया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात उनकी दुकान को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया गया दुकान में बिक्री का 10 हजार रुपया व संबंधित प्रपत्र लूट ले गए। नियामकचक के एक व्यक्ति पर लगाया आरोप
भाजपा नेता ने नियामकचक के एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है। उन्होंने दुकान गिराने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने रासुका लगाने की भी मांग की है। भाजपा नेता की दुकान गिराने की बात सुनकर मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्ता पहुंच गए। उन्होंने भी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। विभाग की ओर से नहीं की गई कार्रवाई विरासत गलियारा का काम पीडब्ल्यूडी की ओर से कराया जा रहा है। इस मार्ग पर कई भवन टूटने हैं। लेकिन शुक्रवार को जब भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने पूछताछ की तो यह बात सामन आयी कि ठेकेदार या विभाग की ओर से दुकान नहीं गिराई गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बिना दुकानदार और विभाग को सूचना दिए कोई कैसे ध्वस्तीकरण कर सकता है। शिकायत के आधार पर दर्ज होगा केस
सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने कहा कि दुकान गिराने की जानकारी मिली है। इस संबंध में तहरीर भी प्राप्त हुई है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर