भवानीपुर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान:सैकड़ों ग्रामीणों ने श्रमदान कर गांव को किया स्वच्छ

सम्भल जिले के पंवासा ब्लॉक के भवानीपुर गांव में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत एक स्वच्छता अभियान चलाया गया। ग्राम प्रधान विष्णु कुमार के नेतृत्व में सुबह 8 बजे शुरू हुए इस अभियान में सैकड़ों ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और गांव को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ वातावरण के लिए सामूहिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करना था। ग्रामीणों ने झाड़ू लगाकर, कचरा उठाकर और नालियों की सफाई करके गांव के विभिन्न हिस्सों को साफ किया। अभियान के दौरान गांव की गलियों, सार्वजनिक स्थानों और विद्यालय परिसर की विशेष रूप से सफाई की गई। अभियान में सहायक विकास अधिकारी अशोक कुमार त्यागी भी उपस्थित रहे। उनके साथ गौरव सागर, नवनीत मिश्रा, सुरजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान विष्णु कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान महावीर सिंह, मोहनलाल, सोमपाल यादव, मेघराज चौधरी, अजीत सिंह, श्योराज, महिपाल, नवीन चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिकों और युवाओं ने स्वेच्छा से हिस्सा लिया। ग्राम प्रधान विष्णु कुमार ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे ऐसे अभियानों को केवल एक दिन का कार्यक्रम न मानकर, इसे अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। अभियान के समापन पर, अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और विश्वास व्यक्त किया कि ग्रामीण एकजुट होकर अपने गांव को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाएंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zxCfhVY