बेल्थरारोड में बेटे की मौत को पिता ने हत्या बताया:कहा- बाइक सवारों ने लोहे की रॉड से मारा, मैंने भागते हुए देखा
बेल्थरारोड में उभांव थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव में गुरुवार रात एक युवक की मौत हुई। परिजनों ने इसे सड़क हादसा मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। मृतक प्रियांशु के पिता अनिल कुमार ने उभांव पुलिस को तहरीर देकर बताया कि प्रियांशु ने गांव के कोटेदार की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी, जिसके कारण उसकी हत्या की गई। पिता अनिल कुमार के अनुसार, गुरुवार रात प्रियांशु अपने दोस्त कमलेश के साथ पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक पीछे से आए और लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से प्रियांशु मौके पर गिर पड़ा। कमलेश ने घटना के दौरान भागते हुए हमलावरों की तस्वीर खींच ली। घायल प्रियांशु को परिजन तुरंत सीएचसी सीयर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को घटना के तीसरे दिन बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण उभांव थाने पहुंचे। उन्होंने एसएचओ को तहरीर सौंपकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। मृतक के चाचा सुनील ने आरोप लगाया कि कोटेदार लगातार प्रियांशु पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था। जब प्रियांशु ने इनकार कर दिया, तो कोटेदार ने अपने परिचितों की मदद से उसकी हत्या करा दी। पुलिस ने परिजनों को एक सप्ताह के भीतर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान बसपा नेता सत्यप्रकाश जायसवाल, दीपक कुमार, अरुण कुमार संगम, श्रवण भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, शैलेन्द्र महाराज, संतोष कुमार, रामवृक्ष राजभर, डा नंदा वर्मा, जितेंद्र धनराज, प्रेमकांत बागी, राजकुमार राम, विरेन्द्र राम, सोनू पटेल, अजीत कुमार जनरंजन कवि, मो. इमरान, अरविंद गौतम, सुग्रीव राजभर, संजय कुमार और विनय कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xaIjbpY
Leave a Reply