बेली हास्पिटल में खुला जन औषधि केंद्र:प्रयागराज में सांसद प्रवीण पटेल ने फीता काटा, मरीजों को अब यहां मिलेंगी सस्ती दवाईयां

प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू (बेली) हॉस्पिटल में भी अब प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन शुरू हो गया है। गुरुवार को अस्पताल परिसर में इस केंद्र का शुभारंभ फूलपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रवीण पटेल ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा, “सरकार चाहती है मरीजों को अच्छी और सस्ती दवाईयां आसानी से मिल सके। इसी उद्देश्य से यह पहल की जा रही है।” विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जनपद के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पांडेय ने कहा, “इस अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज दूर दराज से इलाज के लिए आते हैं। उन्हें अस्पताल में ही अच्छी और बिल्कुल सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना की गई है।” बेली अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भावना शर्मा ने सभी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा, “अस्पताल में मरीजों को किसी तरह की असुविधा न होने पाए इसका पूरा ख्याल रखा जाता है। प्रत्येक मरीज को बेहतर इलाज दिलाने और दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए हमारी पूरी टीम प्रतिबद्ध है।” इस मौके पर राणा चावला, परमजीत सिंह, धनंजय पटेल समेत अस्पताल की टीम मौजूद रही।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RJUF2dl