बुलंदशहर में लगभग 6 फिट लंबा मगरमच्छ पकड़ा:ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा, क्षेत्र में दहशत का माहौल

बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के दिघी गांव में रविवार रात एक लगभग 6 फीट लंबा मगरमच्छ आबादी क्षेत्र में आ गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया और वन विभाग को सौंप दिया। मगरमच्छ के दिखने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने मिलकर रस्सियों की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित बांध लिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और पहासू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई। यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में मगरमच्छ देखा गया है। इससे पहले पहासू थाना क्षेत्र के अटेरना और त्योरी गांवों के साथ-साथ छतारी थाना क्षेत्र के बान और समसपुर गांवों में भी मगरमच्छ देखे जा चुके हैं। क्षेत्र में लगातार मगरमच्छों के दिखने से स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। वन क्षेत्र अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि दिघी गांव में मगरमच्छ के निकलने की सूचना मिलते ही उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़वाया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कहीं भी मगरमच्छ दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HAz3GDc