बुलंदशहर में युवक का शव फंदे से लटका मिला:जांच में जुटी जहांगीराबाद की स्थानीय पुलिस, परिवार में मचा कोहराम

जहांगीराबाद में बुआ के घर रह रहे 24 वर्षीय युवक भूपेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव छत पर बने कमरे के जंगले पर फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने इसे संपत्ति विवाद में हत्या बताया है, जबकि पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। घटना रविवार को जहांगीराबाद के मोहल्ला जटियान में हुई। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के गांव मनिया टिकरी निवासी भूपेंद्र (24) पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह पिछले करीब 10 साल से अपनी बुआ उर्मिला और फूफा सुरेंद्र के साथ जहांगीराबाद में रह रहा था, क्योंकि उनके कोई संतान नहीं थी। भूपेंद्र की मां का आरोप है कि फूफा सुरेंद्र की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति भूपेंद्र के नाम पर हो गई थी। मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि संपत्ति विवाद के चलते भूपेंद्र की हत्या की गई है। कोतवाली प्रभारी संजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। इसके अलावा सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/u9BlNIm