बुलंदशहर में कुत्तों ने 7 लोगों को काटा:3 नाबालिग भी शामिल, दो गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर, पकड़वाने की मांग
बुलंदशहर में कुत्तों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को सात लोग कुत्तों के काटने के बाद जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी पहुंचे। इनमें से दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को हायर सेंटर दिल्ली रेफर किया गया, जबकि अन्य सभी को एंटी-रेबीज वैक्सीन (एआरवी) लगाई गई। जहांगीराबाद निवासी देशराज राणा ने बताया कि उनके 16 वर्षीय पुत्र अभिनव को शनिवार रात एक देसी कुत्ते ने काट लिया। अभिनव पढ़ाई कर रहा था, तभी कुत्ता रसोई में घुस आया। जब अभिनव ने उसे पीछे से पकड़ने की कोशिश की, तो कुत्ते ने उसकी सीधी आंख के पास काट लिया। जख्म गहरा होने के कारण चिकित्सकों ने एआरवी लगाने के बाद उसे एंटी-रेबीज सीरम (एआरएस) के लिए हायर सेंटर रेफर किया है। इसी तरह, नगर के आवास विकास द्वितीय निवासी गौरव के 15 वर्षीय पुत्र देव को भी कुत्ते ने काट लिया। देव के जख्म भी गहरे थे, जिसके चलते उसे जिला चिकित्सालय से एआरएस लगवाने के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया।इनके अलावा, गुलावठी क्षेत्र के गांव बराल निवासी 36 वर्षीय हरेंद्र, नगर के दुर्गापुरम निवासी 46 वर्षीय राधे श्याम, खुर्जा निवासी 14 वर्षीय लक्ष्य, सदर तहसील क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी 32 वर्षीय बबलू और सिकंदराबाद के अमीनगर निवासी 35 वर्षीय ललित भी कुत्ते के काटने के बाद एआरवी लगवाने अस्पताल पहुंचे। इन सभी को वैक्सीन लगाने के बाद घर भेज दिया गया।घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कुत्तों को पकड़वाने और ऐसे हमलों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Q16qNct
Leave a Reply