बुलंदशहर के छह अस्पतालों में बनेंगे मॉड्यूलर ओटी:4.16 करोड़ रुपए के बजट से होगा निर्माण, मरीजों को मिलेंगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं

बुलंदशहर जिले के छह सरकारी अस्पतालों में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) का निर्माण किया जाएगा। यूपी सिडको द्वारा करीब 4.16 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन ओटी से मरीजों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इनमें अनूपशहर, डिबाई, लखावटी, शिकारपुर और स्याना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तथा सिकंदराबाद का संयुक्त चिकित्सालय शामिल हैं। ये सभी केंद्र फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) के तहत संचालित होते हैं। वर्तमान में इन एफआरयू केंद्रों पर सुविधाओं की कमी के कारण गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को जिला महिला चिकित्सालय या निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है। मरीजों और तीमारदारों द्वारा सुविधाओं के अभाव को लेकर शिकायतें भी मिलती रही हैं। पिछले दिनों शासन के संयुक्त सचिव आनंद कुमार राय ने इन छह चिकित्सालयों में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाने के आदेश जारी किए थे। आदेश के बाद, जिले का स्वास्थ्य विभाग चयनित सरकारी चिकित्सालयों में भवन या भूमि चिन्हित करने में जुट गया है। निर्माण कार्य की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। प्रत्येक चिकित्सालय के लिए आवंटित धनराशि इस प्रकार है (लाख रुपये में): संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद – 72.91, सीएचसी अनूपशहर – 68.63, सीएचसी डिबाई – 68.63, सीएचसी लखावटी – 68.63, सीएचसी शिकारपुर – 68.63, सीएचसी स्याना – 68.63। मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में कई आधुनिक सुविधाएं होंगी। इनमें एक्स-रे देखने के लिए सिस्टम, इलेक्ट्रिकल और पाइपिंग व्यवस्था, 100 प्रतिशत एयर टाइट सीलिंग प्रणाली और एंटीबैक्टीरियल वॉल पैनलिंग शामिल हैं। इसके अलावा, ऑटोमेशन कंट्रोल पैनल टच पैड, तापमान की जानकारी, गैस अलार्म सिस्टम, सेंट्रल लाइटिंग कंट्रोल सिस्टम, म्यूजिक सिस्टम और टच टेलीफोन सेट भी लगाए जाएंगे। स्वचालित दरवाजे, एचईपीए फिल्ट्रेशन यूनिट्स, लैमिनार एयर फ्लो सिस्टम, ओटी लाइट्स, सर्जिकल पेंडेंट, फ्लोरिंग और एचवीएसी सिस्टम जैसी उन्नत तकनीक भी उपलब्ध होगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MQ50itl