बिहार का लापता व्यक्ति श्रावस्ती में मिला:पुलिस ने संपर्क कर परिवार से मिलवाया, चोरी के शक में लोगों ने पकड़ा था

श्रावस्ती की पुलिस ने एक बिहार के रहने वाले व्यक्ति को उसके परिवार से मिलवाने में सफलता हासिल की है। दरअसल पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में थाना हरदत्त नगर गिरण्ट की पुलिस टीम ने बीते 22 सितंबर को रात्रि गश्त के दौरान इस व्यक्ति को पाया था। बताया जा रहा की गौसपुर गांव के पास ग्रामीणों ने चोर की आशंका जताते हुए शोर मचाया था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ा था। पूछताछ में उसने अपना नाम बिट्टू बताया। उसने बिहार का रहने वाला होने की बात कही। पुलिस ने बिट्टू को उसके परिजनों के सुपुर्द किया पुलिस ने उसे थाने में रखा। वहीं सोशल मीडिया और बिहार के विभिन्न थानों से संपर्क कर उसकी पहचान बिट्टू कुमार के रूप में हुई। पता चला की वह बिहार के लखीसराय जिले के वीरनपुर थाना क्षेत्र के ऐग्जनी घाट का रहने वाला है। वहीं आज 24 सितंबर को बिट्टू के परिजन श्रावस्ती गिरन्ट थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि बिट्टू तीन महीने पहले जीजा के साथ अलीगढ़ में काम करने गया था। वहीं से वह लापता हो गया था। पुलिस ने बिट्टू को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस कार्य में प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंकुर वर्मा, हेड कांस्टेबल श्री राम कुशवाहा और कांस्टेबल संजीत वर्मा की टीम शामिल रही। परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर