बिसावर में पुलिस फोर्स रहा तैनात:बुजुर्ग ने की थी किशोरी से रेप की कोशिश, दो समुदायों का मामला होने से तनाव

हाथरस के सादाबाद के कस्बा बिसावर में आज पुलिस बल तैनात रहा। वहां पर कल एक समुदाय के बुजुर्ग ने दूसरे समुदाय की किशोरी के साथ रेप का प्रयास किया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात रहा। मंगलवार को 60 वर्षीय आरोपी सत्तार खां 15 वर्षीय एक किशोरी को अपने घर की दूसरी मंजिल पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। गुस्साई भीड़ ने आरोपी सत्तार खां की जमकर पिटाई की, जिससे उसे चोटें आईं। किशोरी के दूसरे समुदाय से होने के कारण लोगों में आक्रोश बढ़ गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से बचाया। किशोरी के पिता की शिकायत पर आरोपी सत्तार खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी डीजे का काम करता है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर रात भर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया गया। उसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। अधिकारी भी लेते रहे मामले की जानकारी… किशोरी का भी डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है। मामले की संवेदनशीलता और दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण कस्बा बिसावर में आरोपी के घर के बाहर और मस्जिद के निकट आज भी पुलिस बल तैनात रहा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vHedwuS