बिजली विभाग की मार्निंग रेड:9 घरों में मिली अवैध कनेक्शन, सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई
कानपुर में बिजली विभाग ने मॉर्निंग रेड अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने साइकिल मार्केट और जीआईसी उपकेन्द्रों के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 9 घरों में बिजली चोरी का मामला सामने आया। चेकिंग में पकड़े गए लोगों में कंघी मोहाल की साईना परवीन, अकीला बेगम, नसीम जहाँ और मोहम्मद नसीम शामिल हैं। इनके अलावा बेकनगंज की रोशन आरा, हिमायत हुसैन के यहां शाहद हुसैन और सिम्मी के यहां असलम के नाम लगे मीटरों में से बिजली चोरी पाई गई। नाला रोड खलवा के मोहम्मद इकबाल और केडीए मार्केट के वीरेन्द्र कुमार भी बिजली चोरी करते पकड़े गए। बिजली विभाग के संबंध धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई भी की गई। सभी आरोपी घरेलू उपभोक्ता हैं। ज्यादातर लोग 2 किलोवाट बिजली का अवैध इस्तेमाल कर रहे थे। विभाग ने सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज करा दी है। साथ ही, क्षेत्र में लोगों को बिजली चोरी न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply