बिजनौर में मासूम से दुष्कर्म का आरोप:पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया, जांच जारी

बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में एक छह वर्षीय बच्ची से नाबालिग द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।यह घटना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की है। पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार शाम उनकी छह वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी।इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक नाबालिग उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने घर आकर अपनी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद मां बच्ची को लेकर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नाबालिग आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सोमवार देर शाम आरोपी को हिरासत में लिया गया और कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। किरतपुर थाना पुलिस का कहना है की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य विधिक कार्रवाई जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/D6HO9Jn