बिजनौर में नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी धरा:पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, आरोपी समीम को पुलिस ने भेजा जेल

बिजनौर के थाना मंडावर पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मंगल बाजार निवासी समीम उर्फ शमीम के रूप में हुई है। घटना 22 सितंबर की है, जब पीड़िता की मां ने थाना मंडावर में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी समीम उनकी बेटी का पीछा कर छेड़छाड़ करता था। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 74/78/115(2) बीएनएस के साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत मामला दर्ज किया। 23 सितंबर को मंडावर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी में महिला उप-निरीक्षक श्रीमती प्रेरणा यादव और आरक्षी अजीत कुमार की टीम शामिल रही। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर