बिजनौर में ट्यूबवेल पर बैठा दिखा गुलदार, VIDEO:ग्रामीणों ने भय, वन विभाग से पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग

बिजनौर जिले में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। नजीबाबाद क्षेत्र में कोटद्वार मार्ग पर मथुरापुर मोड़ के पास एक गुलदार किसान के खेत में लगे ट्यूबवेल की छत पर बैठा दिखा। ग्रामीणों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पिछले कुछ समय से गुलदार लगातार इंसानों और जानवरों पर हमला कर रहा है। अब तक इन हमलों में 35 लोगों की जान जा चुकी है। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। नजीबाबाद के अलीपुर में एक दिन पहले गुलदार ने गांव में घूम रहे कुत्ते को शिकार बनाया। वह कुत्ते को लेकर पेड़ पर चढ़ गया। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर गुलदार की तलाश में निकले, लेकिन वह जंगल में भाग गया। 3 तस्वीरें देखें…. वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक करने का अभियान भी चला रहा है। गुलदार के खतरे से क्षेत्र के किसान खेतों में जाने से डर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर