बास्केटबॉल स्टेट चैंपियनशिप में मेरठ मंडल रहा विजय:राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई बोले खिलाड़ी को हार से निराश और जीत से अतिउत्साहित नहीं होना चाहिए

मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित हुई चार दिवसीय बॉस्केटबॉल सीनियर महिला वर्ग चैंपियनशिप का बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमे मेरठ मंडल की टीम ने आगरा को 87- 69 से से हराते हुए विजयी प्राप्त की। फाइनल के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने पहुंच कर दोनो टीमों को सम्मानित किया। 14मंडल से पहुंचे थे 182 खिलाड़ी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में कुल 14 मंडलों से 182 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश बास्केटबॉल संघ के निर्णायकों का भी इतना बेहतर निर्णय रहा कि चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में किसी मैच के दौरान किसी को कोई आपत्ति नहीं हुई । सभी खिलाड़यों का प्रदर्शन पूरी चैंपियनशिप में बेहतरीन रहा। चुनाव के उदहारण से खिलाड़ियों को दिया संदेश समापन के दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि मैं भी एक नेता हूं। चुनाव में भी हार जीत होती रहती है। मैं चुनाव हारने के अगले दिन भी सुबह 6 बजे से अपनी जनता के बीच पहुंच जाता हूं उसी प्रकार जो टीम आज हारी है उसे भी और ज्यादा मेहनत मैदान पर करनी चाहिए ताकि अगली बार वह विजेता बने। हार से निराशा नहीं और जीत का अतिउत्साह नहीं वाजपेई ने कहा कि मैं ये संदेश दोनों टीमों को देना चाहता हूं कि कभी भी जीवन के किसी भी मोड पर मिली हार से हमे निराश नहीं होना चाहिए। ऐसा ही हमे जीत में भी करनाचाहिए कि कभी भी अपनी जीत को लेकर अति उत्साहित न हों। हमेशा अपनी पूरी मेहनत अपने कार्यक्षेत्र में इंसान को करनी चाहिए। साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक मैच के बाद खिलाड़ी और स्टेडियम के स्टाफ काे पुलिस द्वारा साइबर अपराध के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्होंने बताया कि अगर कोई फोन कॉल या मैसेज किसी लॉटरी, इनाम या धमकी भरा आपके पास आता है तो तुरंत उसकी सूचना 1930 पर देना सुनिश्चित करें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5VpSR86