बाराबंकी में 13 साल की बच्ची की डूबकर मौत:सड़क किनारे बने गड्ढे में खेलते समय गिरी, अस्पताल ले जाने से पहले तोड़ा दम

बाराबंकी के विकासखंड पूरेडलई के बंशराज पुरवा मजरे बांसगांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। रविवार की देर शाम को खेलते समय 13 वर्षीय बच्ची सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर गई। गड्ढे में पानी भरा हुआ था। बच्ची की पहचान रामसमुझ की पुत्री निशा के रूप में हुई। वह अपने घर से थोड़ी दूर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते वह गड्ढे में जा गिरी। साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया। आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने निशा को गड्ढे से बाहर निकाला। परिजन तुरंत उसे एक निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही टिकैतनगर पुलिस मौके पर पहुंची। टिकैतनगर कोतवाल जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सोमवार को बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर