बाराबंकी में रेलवे क्रॉसिंग पर लूट का प्रयास:बदमाशों ने पानी-बताशा विक्रेता से 4 हजार छीने, क्रॉसिंग बंद होने से दो पकड़े
बाराबंकी के फतेहपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास पानी-बताशा विक्रेता से लूट का मामला सामने आया। तीन बाइक सवार बदमाशों ने बाबा कुटी रोड पर विक्रेता रवीन्द्र पाल को रोका और हथियार दिखाकर 4 हजार रुपये छीन लिए। रवीन्द्र मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मूल निवासी हैं। वह पिछले 15 वर्षों से फतेहपुर के नालापार दक्षिणी में किराए पर रह रहे हैं। उनकी शेखपुर गांव में पानी-बताशे की दुकान है। घटना के समय बदमाशों ने पहले पानी मांगा। फिर हथियार दिखाकर रवीन्द्र से रुपये छीन लिए। भागते समय रेलवे क्रॉसिंग बंद हो गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया।
पकड़े गए दोनों बदमाश सीतापुर जिले के रहने वाले हैं। उनके पास से दो देसी कट्टे और एक चाकू बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फरार बदमाश की तलाश जारी है। सीओ जगतराम कनौजिया के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply