बाराबंकी में टीचर की गैंगरेप के बाद हत्या:लिफ्ट देने के बहाने ले गए थे, ग्रामीणों ने पीटा तो जुर्म कबूल किया

बाराबंकी में 40 साल की टीचर की रेप के बाद हत्या कर दी गई। आरोपी ने लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बिठाया। फिर घर से 800 मीटर दूर ले जाकर दोस्त के साथ मिलकर रेप किया। महिला के विरोध करने पर दोनों ने दुपट्‌टे से गला घोंट कर हत्या कर दी। शव वहीं नहर में फेंक दिया। अगले दिन ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर पिटाई की। तो उन्होंने रेप के बाद हत्या की बात कबूल की। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना मसौली थाना क्षेत्र का है। दरअसल, शुक्रवार दोपहर टीचर अपने घर से दवा लेने के लिए निकली। शाम तक वह वापस नहीं आई। परिजन इधर-उधर ढूंढने लगे। लेकिन कहीं पता नहीं चला। अगले दिन परिजन गांव के पास चौराहे पर दुकानदारों को फोटो दिखाकर पहचान कराई। एक दुकानदार ने बताया कि शुक्रवार शाम 4 बजे महिला ऑटो से उतर कर एक बाइक सवार के साथ गई थी। जिसके बाइक पर केला बंधा था। गांव वालों ने शक के आधार पर बगल गांव के युवक को पकड़ लिया। उसकी पिटाई की तो उसने सारा चल उगल दिया। अब पढ़िए आरोपी का कबूलनामा राजू वर्मा ने बताया कि मेरा घर टीचर के बगल के गांव में है। मैं उन्हें पहले से जानता था। कल शाम को मैं मार्केट से घर आ रहा था। चौराहे पर वह मिल गईं। उन्हें घर छोड़ने के बहाने मैंने बाइक पर बिठा लिया। फिर उनके गांव न जाकर घर से 800 मीटर दूर शारदा सहायक डबल नहर के पास ले गया। वहां मैंने अपने दोस्त भूपेंद्र रावत को बुलाया। दोनों ने टीचर के सात गलत काम किया। उन्होंने कहा मैं सबको बता दूंगी। इस पर मेरे दोस्त डर गया। उसने कहा इसे मार दो नहीं तो हम फंस जाएंगे। फिर हमने दुपट्‌टे से ही टीचर का गला दबा दिया। वहीं नहर किनारे शव फेंक कर घर चले आए। लेकिन आज दुकानदारों की वजह से पकड़ा गया। पति के मौत के बाद मायके में रहती थी मृतका के भाई ने बताया कि मेरी बहन घर से 1 किमी दूर एक प्राईवेट स्कूल में पढ़ाती थी। 20 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद एक बेटा भी हुआ। लेकिन पति की मौत के बाद वह हम अपने बेटे को लेकर हमारे साथ रहने लगी। कल वह दोपहर में दवा लेने के लिए निकली थी। वापस ने आने पर हमले तलाश की तो पता चला एक बाइक पर बैठ कर घर की तरफ निकली थी। फिर हमने शक के आधार पर राजू को पकड़ा। पहले तो राजू ने टाल मटोल किया। बाद में ग्रामीणों ने राजू की पिटाई कर दी। तब उसने बताया कि हमने ही मारा। उसके साथ उसका दोस्त भूपेंद्र रावत भी शामिल था। फिर राजू के बताने पर हम नहर किनारे पहुंचे। जहां मेरी बहन का शव पड़ा था। शव देखते ही घर में कोहराम मच गया। मेरा भांजा मां का शव देखते ही बेहोश हो गया। पिता की मौत के बाद मां का सहारा था इन लोगों ने उसे भी मार डाला। क्षेत्राधिकारी गरिमा पंथ ने बताया कि क्षेत्र में एक हत्या की घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर टीम ने जांच की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। फारेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। ………………………………………….. ये खबर भी पढ़ें… बेटी को थप्पड़ मारा तो मां ने 70 लाख चुराए, मुरादाबाद में मालिक के घर की वारदात; बोली- लिपस्टिक लगाने पर मारना नहीं चाहिए था मुरादाबाद में नौकरानी ने बेटी को मारने का बदला लेने के लिए एक लाख की चोरी की। उसकी बेटी ने मालकिन के मेकअप का सामान यूज किया था। इसके बाद मालकिन ने उसकी बेटी को थप्पड़ मारा और काम से निकाल दिया था। पढ़ें पूरी खबर…

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर