बाराबंकी में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत:घर से लौटते समय हुआ हादसा , शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
बाराबंकी के कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 35 वर्षीय संतोष कुमार की मौत हो गई। वह अपनी बहन के घर से वापस लौट रहे थे। यह हादसा लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर माता बजरा भवानी मोड़ के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि संतोष कुमार बाइक समेत सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रविवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर कुर्सी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला और युवक के पास मिले कागजों के आधार पर परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर संतोष कुमार, पुत्र जसकरण, निवासी जयचंदपुर मजरे मोहसण्ड गांव की पहचान की। चौकी इंचार्ज श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि संतोष कुमार बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के कतुरी कला गांव स्थित अपनी बहन के घर गए थे। देर रात लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है। उन्होंने कहा कि परिजनों से प्रार्थना पत्र मिलते ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zvxuRbM
Leave a Reply