बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन पर कार्यशाला:40 नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ को मिली प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, एक्पर्ट शामिल हुए
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, हरदोई में बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का आयोजन माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा मेडिकल एजुकेशन यूनिट के सहयोग से किया गया। प्राचार्य डॉ. जे.बी. गोगोई ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। माइक्रोबायोलॉजी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. कृति मौर्य ने स्वागत उद्बोधन दिया। मेडिकल एजुकेशन यूनिट की कोऑर्डिनेटर डॉ. पुष्पलता सचान ने विषय का महत्व समझाया। पहले 2 तस्वीरें देखिए… प्राचार्य डॉ. गोगोई ने कहा कि बायोमेडिकल कचरे का सुरक्षित निस्तारण अस्पताल की कार्यप्रणाली का जरूरी हिस्सा है। इससे संक्रमण और पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सकता है। डॉ. अदिति गर्ग ने पहले सत्र में बायोमेडिकल कचरे के सुरक्षित प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। डॉ. कृति मौर्य ने वेस्ट निस्तारण की विधियों पर प्रस्तुति दी। उन्होंने कचरे के पृथक्करण और प्रबंधन के तरीकों की जानकारी दी। कार्यशाला में 40 नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने कचरे के पृथक्करण और निस्तारण का अभ्यास किया। कार्यक्रम में डीन पैरामेडिकल डॉ. शिवम यादव, दंत चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. अमित आनंद और अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। डॉ. शैलजा ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ. कृति मौर्य ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply