बागपत में NHAI अधिकारियों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन:जिला अस्पताल पर हंगामा, पुलिस से नोकझोंक; DM ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
बागपत में किसान दिवस के दौरान एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों के खिलाफ किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह घटना विकास भवन में शुरू हुई और बाद में किसान जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस से उनकी झड़प भी हुई। किसानों ने विकास भवन सभागार से बाहर निकलकर प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी से मिलने का फैसला किया। वे अपनी समस्याओं को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां मंत्री का कार्यक्रम चल रहा था। पुलिस ने किसानों को रोकने का प्रयास किया। जिससे दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति शांत हुई। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने किसानों को उनकी सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान वापस विकास भवन सभागार में लौटे और किसान दिवस में हिस्सा लिया। अधिकारियों की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग इस दौरान किसानों ने एनएचएआई अधिकारियों की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आवारा पशुओं, बकाया गन्ना भुगतान और विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर भी अधिकारियों का घेराव किया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। भारतीय किसान यूनियन एनसीआर के अध्यक्ष प्रदीप धामा ने कहा कि किसानों की लगातार अनदेखी हो रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि अब मिले आश्वासन पर काम नहीं हुआ तो किसान एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply