बागपत में सपा की मासिक बैठक:साइबर फ्रॉड से परेशान युवक की आत्महत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
बागपत में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रविंद्र देव यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर अपराधों में वृद्धि का आरोप लगाया। उन्होंने एक गंभीर मामले को उठाया जिसमें अधिवक्ता नरेंद्र पवार के पुत्र वंश पवार की आत्महत्या का जिक्र किया। साइबर अपराधियों ने वंश पवार को डिजिटल अरेस्ट कर पेटीएम के माध्यम से 56 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। लगातार मानसिक उत्पीड़न के कारण वंश ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सपा का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय से मिला। उन्होंने साइबर गैंग के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। बैठक में हाजी निजात, महबूब मलिक, कृष्णपाल सिंह, राहुल यादव, अखिल राजपूत समेत कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ने किसानों को फसल का उचित मूल्य न मिलने और बेरोजगारी की समस्या पर भी चिंता जताई।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply