बागपत में रालोद का सदस्यता अभियान:सांसद सांगवान ने नए सदस्यों को जोड़ा, विकास कार्यों का उद्घाटन किया
बागपत जनपद के पुसार गांव में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) का सदस्यता अभियान और विकास कार्यों का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने एक सीसी रोड का उद्घाटन किया और क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता देना उनका मुख्य लक्ष्य है। कार्यक्रम के दौरान रालोद के सदस्यता अभियान में सैकड़ों नए सदस्यों को पार्टी में शामिल किया गया। सांसद सांगवान ने बताया कि रालोद में युवाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि रालोद अध्यक्ष युवाओं के प्रति गंभीर हैं और सरकार युवाओं के लिए रोजगार तथा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाली विभिन्न योजनाएं ला रही है। इस दौरान 13 लाख रुपये की लागत से निर्मित एक सीसी रोड का भी उद्घाटन किया गया। पुसार के ग्रामीणों ने सांसद से तालाब की खुदाई की मांग की। उन्होंने बताया कि तालाब के ओवरफ्लो होने के कारण बारिश के मौसम में गांव का पानी घरों में घुस जाता है और रास्तों पर कई महीनों तक जलभराव रहता है। सांसद ने इस समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष पति जयकिशोर, डॉ. कुलदीप उज्जवल, बसंत तोमर, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, दीपक तोमर, विकास प्रधान, रामछैल पंवार, निशांत तोमर, आदेश पंवार, मा. आनंद छिल्लर, संदीप राठी, गुल्लू राणा, शेखर, बबली तोमर और विनोद राणा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KgmBMnA
Leave a Reply