बागपत में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:पारिवारिक विवाद के चलते परेशान था, कमरे का दरवाजा अंदर से था बंद

बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र के गोना गांव में शनिवार को युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर चांदीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान गोना निवासी कर्मवीर पुत्र सोनू के रूप में हुई है। वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था। परिजनों के अनुसार, सोनू नशे का आदी था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। सीसीटीवी में सोनू को बाहर से रस्सी लेकर अपने कमरे में जाते हुए देखा गया। इसके बाद उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया, तो परिवारजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर सोनू फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। चांदीनगर पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरा और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gB84Yls